विधानसभा चुनावों में अकाली दल की बड़ी हार के बाद पार्टी में उठी बगावत

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2022 - 10:57 AM (IST)

पटियाला(मनदीप सिंह जोसन): शिरोमणि अकाली दल की हुई बड़ी हार के बाद अकाली दल में बगावत शुरू हो गई है। टोहड़ा परिवार के वारिस पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टोहड़ा के दोहते और शिरोमणि यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय सीनियर उप प्रधान हरिंदर पाल सिंह टोहड़ा ने आज यहां अकाली दल की निराशाजनक हार के बाद पार्टी के अंदर प्रधान सुखबीर सिंह बादल से तुरंत इस्तीफा मांगा है।

हरिन्दरपाल सिंह टोहड़ा ने पार्टी की हार के लिए बादल के फैसलों को जिम्मेदार ठहराते मांग की है कि बादल हार की जिम्मेदारी लेते अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें। उन्होंने कहा है कि बादल के नेतृत्व में यह पार्टी की सबसे निराशाजनक और लगातार दूसरी हार है और पंजाब ने बादल परिवार का नेतृत्व कबूलने से इंकार कर दिया है, इसलिए बादल को अब प्रधान के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। टोहड़ा ने आरोप लगाया कि बादल परिवार की पार्टी पर कब्जा जमाने और पंथ और पंजाब से अपने निजी हितों को पहल देने की नीति ने उस पार्टी को हाशिए पर पहुंचा दिया है जिसको अनेक सिखों ने अपनी बलियां देकर खड़ा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News