Fancy Numbers की नीलामी के टूटे सारे Record, CH01-DA 0001 का रेट सुन रह जाएंगे हक्के-बक्के
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:26 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोगों में फैंसी नंबरों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच चंडीगढ़ में इन फैंसी नंबरों का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिग अथॉरिटी (RLA) में फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आज CH01-DA की नीलामी हुई है। इस नीलामी में इतिहास में पहली बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये में बिका। इस तरह से अब ये फैंसी अब तक का सबसे महंगा नंबर बन गया है। आपको बता दें कि इससे पहले CH01-CW सीरीज में 0001 नंबर 16.50 लाख रुपए में और 0009 नंबर 10 लाख रुपए में बिका था।
वहीं इसके अलावा आज की नीलामी में CH01-DA-0003 नंबर 17 लाख 84 हजार रुपये, CH01-DA-0009 नंबर 16 लाख 82 हजार रुपए, CH01-DA-0005 नंबर 16 लाख 51 हजार, CH01-DA-0007 नंबर 16 लाख 50 हजार, CH01-DA-0002 नंबर 13 लाख 80 हजार और CH01-DA- 9999 नंबर 10 लाख 25 हजार रुपये में बिका। इसी के साथ कुल 489 फैंस नंबरों की नीलामी हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here