पंजाब सरकार ने 12 विभागों से वापस मांगे करोड़ों रुपए, HighCourt ने सुनाया ये फैसला
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने हाल ही में नए सख्त आदेश जारी किए। सरकार ने 12 विभागों से करोड़ों रुपये वापस लेने का आदेश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बागवानी विभाग के अधीन आने वाले सिट्रस एस्टेट ने इस विरुद्ध कोर्ट में पटीशन दायर की थी। विभागों से 20 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की गई थी। इस फैसले को चुनौती देते हुए सिट्रस एस्टेट ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को सिट्रस एस्टेट के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से रोक दिया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही दी जाएगी। कानूनी जानकारों का मानना है कि यह फैसला सिट्रस एस्टेट के लिए फिलहाल बड़ी राहत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here