Alert पर पंजाब के ये जिलें, इस तारीख तक कोई राहत नहीं, जानें अपने शहर का हाल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 03:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने  28 मई तक राज्य में रैड अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने पंजाब के 15 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा, जालंधर, कपूरथला, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर में आरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां तापमान 45 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।  जबकि अन्य सभी जिलो, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एस.ए.एस नगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और पटियाला में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप जानलेवा साबित होता रहा है और लू के कारण अनमोल जिंदगियां काल का ग्रास बनती जा रही है। पंजाब का तापमान इस समय 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है और गर्मी को सहन करना मुश्किल होता जा रहा है। 

वहीं, आने वाले दिनों में पंजाब का तापमान 47 डिग्री को पार कर जाएगा। खासतौर पर वृद्ध लोग लू का शिकार हो रहे हैं। पिछले 2 दिनों के दौरान 2 व्यक्तियों की गर्मी के कारण मौत हो गई थी जबकि आज 2 अन्य लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई है। इससे 3 दिनों के भीतर पंजाब में गर्मी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News