अब Reel बनाने वालों को होगी Jail! Punjab में जारी हुए सख्त Order
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 05:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया पर रील (Reel) बनाकर मशहूर होने की होड़ लगी हुई है। इस चक्कर में की बार लोग ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं, जिस कारण उन्हें जान तक गंवानी पड़ जाती है। इस कारण घटे हादसों की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी कई वीडियो सामने आई है, जिनमें चलती ट्रेन (Train) के सामने स्टंट करते हुए युवा हादसे का शिकार हो चुके है। इसके मद्देनजर अब पंजाब में रेलवे ट्रैक पर स्टंट और खतरनाक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में RPF कमांडेंट अरुण त्रिपाठी की ओर से ऐलान किया गया है कि पंजाब में कोई रेलवे स्टेशन (Railway Station), ट्रेन के अंदर या ट्रैक पर स्टंट करता हुआ वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे जुर्माना भी हो सकता है और जेल की सजा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है। पहले ऐसे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था पर अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर कोई भी स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में आरोप साबित होने पर सजा और जुर्माना भी हो सकता है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसलिए रेलवे ट्रैक के साथ-साथ रहने वाले लोगों खासकर बच्चों और युवाओं को समझना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here