बौखलाहट में कड़वाहटः ईद पर पाक ने मिठाई लेने से किया इंकार

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 02:29 PM (IST)

अमृतसर: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत -पाकिस्तान के बीच पैदा हुई कड़वाहट बढ़ गई है। भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने ईद पर भारतीय सेना की तरफ से मिठाई लेने से ही इंकार कर दिया। 

PunjabKesari

दरअसल, दोनों देशों के बीच ईद, दीवाली और आजादी के शुभ अवसरों पर मिठाई लेने-देने की परंपरा चलती आ रही थी लेकिन पाकिस्तान इस कद्र बौखलाहट में है कि ईद के दिन भारतीय रेंजरों की तरफ से दी जाने वाली मिठाई लेने से पाक रेंजरों ने इंकार कर दिया। 

PunjabKesari

बी. एस. एफ. अधिकारियों ने बाकायदा इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के रेंजरों की तरफ से गत रात बी. एस.एफ. को इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह इस बार मिठाई नहीं लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News