महानगर में स्वाइन फ्लू से मिली कुछ राहत, वहीं कोरोना सेम्पलिंग में हो रही गड़बड़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 09:59 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): स्थानीय अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 8 मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी बताई जाती है जबकि 7 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें से 3 मरीज जिले के रहने वाले हैं। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमनप्रीत कौर ने बताया पिछले 8 दिनों से जिले में स्वाइन फ्लू के मामले में राहत महसूस की जा रही है क्योंकि जिले के किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

कोरोना: सेम्पलिंग में गोलमाल अधिकतर, 2 मामले पॉजिटिव

कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में की जा रही सेम्पलिंग में गोलमाल हो रहा है या अधिकतर सैंपल ठीक है न होने की वजह से लैब में जाकर रिजेक्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज 850 आर.टी. पी.सी.आर. सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए परंतु लैब में 430 सैंपल की जांच की गई। इसी तरह कल 1052 सैंपल जांच के लिए भेजे गए परंतु 297 सैंपल की जांच की गई। 1 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1170 सैंपल लेकर लैब में भेजे गए परंतु 261 की जांच हुई।

एक उच्च अधिकारी का मानना है कि अधिकतर सैंपल ठीक तरह से नहीं ली जा रहे ऐसी संभावना है। जिसके चलते अधिकतर सैंपल जांच में रिजेक्ट हो जाते हैं दूसरी और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि कारगुजारी दिखाने के लिए फर्जी सैंपल भी लिए जा सकते हैं। क्योंकि लगभग 2 माह पहले सुधार में आर.टी. पी.सी.आर. के 150 से लेकर 200 के करीब लिए गए सैंपल कूड़े के ढेर में मिले थे। 

महानगर मे कोरोना के 2 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 बताई जाती है इनमें से 13 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News