पंजाब के स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 09:22 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को राहत देते दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि में 31 जुलाई तक की वृद्धि कर दी है।बोर्ड ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए पांचवीं, आठवीं व 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूलों में रैगुलर दाखिला लेने के लिए वृद्धि की है।

पहले यह अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई थी। बोर्ड के उपसचिव अकादमिक ने कहा है कि पांचवीं, आठवीं तथा बारहवीं कक्षाओं के लिए दाखिले के शेड्यूल की अंतिम तिथि 31 जुलाई होगी। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दाखिले की स्वीकृति दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News