पंजाब में Heart Patients को बड़ी राहत, मुफ्त मिल रहा 30,000 रुपये का...
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 04:34 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को दी जा रही उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अब सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के लोगों को भी मिल रहा है। पंजाब सरकार की ओर से जिला अस्पताल बब्बरी गुरदासपुर और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल बटाला में हार्ट अटैक से बचाव के लिए जरूरी जीवन रक्षक इंजेक्शन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई है, जिससे पिछले एक महीने में 7 लोगों की हार्ट अटैक के दौरान कीमती जान बचाई जा सकी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहिल ने बताया कि पंजाब सरकार ने जिला अस्पताल बब्बरी गुरदासपुर और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल बटाला में हार्ट अटैक से बचाव हेतु जरूरी इंजेक्शन की सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया कि जैसे ही इन दोनों अस्पतालों में कोई हार्ट अटैक का मरीज आता है, तो इमरजेंसी में डॉक्टर उसकी ईसीजी करके उसकी फोटो व्हाट्सएप के जरिए गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर और डीएमसी लुधियाना भेजते हैं। इन अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर ईसीजी देखकर तुरंत सही इलाज की सलाह देते हैं और यह बताते हैं कि कौन-सा इंजेक्शन लगाना है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक के दौरान लगने वाले इन इंजेक्शनों की बाजार में कीमत लगभग 30,000 रुपये है, लेकिन पंजाब सरकार ने इन्हें जिला अस्पताल बब्बरी गुरदासपुर और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल बटाला में पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करवाया है।
इंजेक्शन लगाने से मरीज को हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है और फिर आगे के इलाज के लिए मरीज को अमृतसर या लुधियाना जैसे बड़े अस्पतालों में भेज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला गुरदासपुर के इन दोनों अस्पतालों में यह सेवा पिछले महीने शुरू हुई थी और अब तक जिला अस्पताल बब्बरी गुरदासपुर में 5 और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल बटाला में 2 मरीज़ों को यह इंजेक्शन लगाकर उनकी जान बचाई जा चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here