रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, इस तारीख से इन प्रमुख ट्रेनों की भी ले सकेंगे जनरल टिकट

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 04:34 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है कि जून महीने अमृतसर से चलने वाली 26 प्रमुख ट्रेनों की जनरल टिकट मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसके साथ आम यात्रियों के इलावा रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि कोरोना के बाद रेलवे की तरफ से चलाई गई ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही सफर की मंजूरी दी गई थी। धीरे-धीरे कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की सुविधा शुरू की गई पर फिर भी अमृतसर से चल कर जालंधर सीटी और जम्मू तवी से जालंधर कैंट होते हुए ऐसी कई प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं, जिनकी जनरल टिकट (अनरिजर्वड) नहीं मिल रही थी, जिसके साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे के नियमों के मुताबिक किसी भी ट्रेन की टिकट 4 महीने पहले बुक करवाने का प्रबंध है। अगले महीने से जो कोई ट्रेनों की जनरल टिकट शुरू की जा रही है उनकी जनरल प्रशिक्षक की बुकिंग 4 महीने पहले बंद कर दी गई थी। उक्त 26 ट्रेनों की सूची इस तरह है:

इन प्रमुख ट्रेनों की मिलेगी जनरल टिकट
ट्रेन नंबर (12358) अमृतसर-दुर्गियाना एक्सप्रेस 6जून से, (12422) अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 6जून से, (18104) जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 8जून, (19326) अमृतसर-इंदौर 12 जून, (19416) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 जून, (19108) उधमपुर -भावनगर टर्मिनस 13 जून से, (18238) अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 जून, (13006) अमृतसर-हावडा मेल 15 जून, (15708) अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 17 जून, (15934) अमृतसर-तिनसुकिया एक्सप्रेस 17 जून, (12904)गोल्डन टेंपल मेल 18 जून, (12484) अमृतसर-कोच्चि वाली एक्सप्रेस 19 जून, (12380) अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 19 जून, (18310) जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 19 जून, (11058) दादर एक्सप्रेस 20 जून, (19224) जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जून, (20808) अमृतसर -विशाखापटनम 22 जून, (12926) पश्चिमी एक्सप्रेस 22 जून, (14674) अमृतसर -जयनगर 26 जून, (12318) अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 जून, (12408) अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 24 जून, (19226) जम्मू तवी-जालंधर 25 जून, (14650) अमृतसर-जयनगर 25 जून, (12716) सचखंड एक्सप्रेस 26 जून से, (22552) जालंधर सीटी-दरभंगा एक्सप्रेस 26 जून और (15532) अमृतसर-सहरसा 28 जून से। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News