लोगों को बड़ी राहत, खत्म हुई तेल टैंकर ऑपरेटरों की हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 05:26 PM (IST)

जालंधर : पेट्रोल डीजल को लेकर लोगों में मची हाहाकार के बीच ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को लेकर राहत भरी खबर आई है। जालंधर के इंडियन ऑयल टर्मिनल में तेल टैंकर ऑपरेटरों द्वारा हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेल टैंकर ऑपरेटरों ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. के साथ मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवरों द्वारा नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल के कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। दरअसल लोगों में यह बात फैल गई है कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो रहा है। इस लिए लोग वाहनों में तेल डलवाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। पंजाब में बस सेवा भी प्रभावित हुई है। चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा और पंजाब के अन्य जिलों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगने की जानकारी मिली हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News