सुखबीर बादल के बाद अब इन्हें सुनाई गई धार्मिक सजा, करनी होगी ये सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सुखबीर सिंह बादल को धार्मिक सजा सुनाने बाद अब श्री अकाल तख्त साहिब एक और बड़ा फैसला लिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक,  बीबी जागीर कौर के बारे में फोन पर अभद्र भाषा बोलने के मामले में SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा दी गई है। 

PunjabKesari

हरजिंदर सिंह धामी आज श्री अकाल तख्त साहिब में पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए। पांच प्यारों द्वारा दी गई धार्मिक सजा के अनुसार हरजिंदर सिंह धामी एक घंटे तक लंगर में झूठे बर्तन साफ करेंगे और साथ ही जोड़े साफ करने की सेवा भी करेंगे। इस दौरान धामी जपुजी साहिब का पाठ भी करेंगे। इसके बाद 500 की कड़ाह प्रसाद की देग करवा कर अरदास करवाने के आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News