अहम खबर: इस साल अलग तरीके से होंगे Republic Day के समारोह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़(विजय गौड़) : कोविड-19 की वजह से इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमेशा की तरह होने वाले इवैंट्स में काफी बदलाव किया गया है। इस साल स्कूली विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। परेड ग्राऊंड में कम ही लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

इनमें कोरोना वॉरियर्स और शहर के वे लोग होंगे, जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए कार्य किए हैं। इसके अतिरिक्त हर साल पंजाब राजभवन में होने वाले एट होम फंक्शन को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस की तरह गणतंत्र दिवस समारोह में भी वी.आई.पी. मेहमानों की लिस्ट को भी आधा किया गया है।

हालांकि चंडीगढ़ पुलिस के मार्च पास्ट के इवैंट को जारी रखा जाएगा, जिसके लिए मंगलवार को फुल ड्रैस रिहर्सल भी की गई। प्रशासन ने इस कार्यक्रम में भी कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के लिए पहले ही सभी गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News