गणतंत्र परेड में शामिल होगी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब की झांकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला(भुल्लर): गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में होने वाली परेड में इस बार शामिल होने वाली पंजाब की झांकी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होगी।

इस झांकी में श्री गुरु नानक देव जी की तरफ से मानवता को दिए गए संदेश पर आधारित मॉडल तैयार किए गए हैं। गुरु साहिब की तरफ से किरत करो, नाम जपो और वंड छको के उपदेश को प्रदॢशत करने की कोशिश झांकी द्वारा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News