महिलाओं के इस्तीफे का मामला : क्या सुखबीर बादल अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 06:03 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लाम्पुरी) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आंगनवाड़ी अध्यक्ष बीबी हरगोबिंद कौर को पार्टी में शामिल करने के बाद उसी दिन शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग का अध्यक्ष बनाने का बड़ा फैसला लिया। गत दिन शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग अध्यक्षता को लेकर महिला अकाली दल में बगावत बिगुल बज गया है। जिसके चलते महिला अकाली दल की करीब 3 दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने महिला अकाली दल के पदों से इस्तीफा दे दिया है। अकाली दल की ताजा स्थिति के मुताबिक इन इस्तीफों से अकाली दल में एक तरह की खलबली मच गई है। अकाली दल में सुखबीर सिंह बादल के अध्यक्ष रहते हुए यह पहली बार है कि किसी विंग के नेताओं ने इतनी बड़ी संख्या में इस्तीफा दिया है, जिसकी चर्चा पूरे दिन होती रही।

वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का भी कहना है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी में बैठी पुरानी महिलाओं को विश्वास में लिए बिना अपने स्तर पर यह फैसला लिया, जो अब एक बड़ी चुनौती है। देखते हैं कि कैसे सुखबीर बादल कैसे नाराज महिलाओं को मनाकर उन्हें फिर से पार्टी में बनाए रखने में सफल होते हैं या कैसे उनकी पत्नी हरगोबिंद कौर को अध्यक्ष पद से हटाने में सफल होती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News