ISI व पाक तस्करों को भारत की खुफिया देता था रिटायर्ड आर्मी जवान, गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 10:36 AM (IST)

तरनतारन (रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे तस्करों व पाकिस्तानी आई.एस.आई. एजेंसी के एजेंट से फोन द्वारा संपर्क बनाते हुए भारतीय सेना से संबंधित कई खुफिया जानकारी, तस्वीरें, नक्शे भेजने के मामले में पूर्व सैनिक को पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से गिरफ्तार कर उससे एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
थाना भिखीविंड में केस दर्ज करते हुए रिमांड के आधार पर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है जिसमें अहम खुलासे होने की संभावना है। डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है। इससे बरामद हुए मोबाइल फोन की जांच से पता चला है कि सरहदी क्षेत्र से संबंधित अमरबीर सिंह उर्फ तोता पुत्र जसवंत सिंह निवासी माड़ी गोड़ सिंह साल 2020 में भारतीय सेना से सेवामुक्त हुआ था।
इसके बाद आरोपी द्वारा पाकिस्तान में बैठे तस्करों के अलावा पाकिस्तानी आई.एस.आई. एजेंसी से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क बनाते हुए खुफिया जानकारी, संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें व नक्शे भेजने का काम किया जा रहा था। ऐसा करते हुए आरोपी भारत की सुरक्षा को नुक्सान पहुंचाने के लिए दुश्मन देश की मदद कर रहा था। यह खुफिया जानकारी मोबाइल व व्हाट्सएप द्वारा भेजी जाती थी।
उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सदर पट्टी में 2019 में एक किलो हेरोइन बरामदगी को लेकर केस दर्ज है। आरोपी जमानत पर बाहर आया है जो नशे का आदी हो चुका था। बाद में इसके संपर्क पाकिस्तानी तस्करों के साथ बन गए। आखिर आई.एस.आई. के संपर्क में आने के बाद उक्त आरोपी भारतीय सेना की गतिविधियों संबंधित खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने लगा। जांच में पाकिस्तानी तस्करों के मोबाइल नंबर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उक्त आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब यह माड़ी गोड़ सिंह अड्डे पर अपने किसी सहयोगी को खुफिया जानकारी व दस्तावेज देने के लिए आ रहा था। इस मामले में बरामद मोबाइल की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत केस दर्ज करते हुए अदालत से 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश