प्रदेश की मंडियों में कल तक पहुंचा 118.86 लाख टन धान

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की मंडियों में कल तक 118 लाख टन से अधिक धान पहुंचा। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने 807938 किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए आढ़तियों/किसानों के बैंक खातों में 16721.24 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। 

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 117 लाख टन से अधिक धान में से सरकारी एजेंसियों ने तथा निजी मिल मालिकों ने 86 हजार टन से अधिक खरीद की। प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 48लाख टन, माकर्फैड 30 लाख टन और पनसप 23 लाख टन धान की खरीद की तथा जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन ने 13 लाख टन और एफ.सी.आई. ने 163418 टन धान खरीदी। इसके साथ ही 72 घंटे वाले नियम के मुताबिक 93.09 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News