Jalandhar : शहर में आज ये दुकानें रहेंगी बंद, जिला प्रशासन के सख्त आदेश हुए जारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 09:42 AM (IST)

जालंधर : शहर में कल जिला प्रशासन की तरफ से मीट व अंडे की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से आज जैन महापर्व संवत्सरी के उपलक्ष्य में शहर में सभी मांस और अंडे की दुकानों, रेहड़ी, बूचड़खानों आदि को बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं, अतः जिसके तहत आज शहर भर की मीट व अंडों की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। अपने आदेशों में जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि आज होटल, ढाबों और अन्य परिसरों में मांस व अंडे पकाने और परोसने पर पूर्ण तरह से पाबंदी रहेगी।