Goa पहुंची पंजाब पुलिस ने लिया बड़ा  Action, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 01:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : गोवा में पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 6 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पठानकोट से 6 साल के बच्चे का घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। आरोपी उसे गाड़ी में हिमाचल प्रदेश ले गए थे। उन्होंने बच्चे के परिवार से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

इस मामले में पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तुरंत हिमाचल पुलिस से संपर्क कर बच्चे को कुछ घंटों में ही आरोपियों से छुड़वा कर बच्चे को परिवार को सौंप दिया था। पुलिस द्वारा इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 को काबू कर लिया गया था। अब पुलिस द्वारा बाकी बचे 2 मुख्य आरोपियों को गोवा के कोन्कोलिम से काबू कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि पठानकोट पुलिस ने  6 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में 2 मुख्य आरोपियों को गोवा के कांकोलिम से काबू किया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने इस अंतरराज्यीय ऑपरेशन में गोवा के डी.जी.पी. का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सी.एम. की हिदायतों के अनुसार राज्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।     

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News