सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत से बुझे 2 घरों के चिराग

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 09:01 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): बीती रात अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर धारीवाल के बाहर बाईपास पर हुए दर्दनाक हादसे के दौरान दो घरों के चिराग बुझ गए। यह दोनों नौजवान अपने घर से दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेकने के लिए गए थे। यहां वापिस लौटते समय रात के समय वह दर्दनाक हादसे का शिकार होकर हमेशा की नींद सो गए। नौजवानों की पहचान मनजिंदर सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी मुहल्ला नंगल कोटली गुरदासपुर के रुप में हुई है। जिसकी आयु करीब 26 वर्ष है और यह नौजवान गुरदासपुर शहर में हुंडूई कार एजेंसी में कार्यरत था। 

इसी तरह दूसरे नौजवान की पहचान ललित कुमार पुत्र सविंदर सिंह के रुप में हुई है, जोकि गांव मान कौर सिंह का निवासी था और उसकी आयु करीब 28 वर्ष थी। यह दोनों नौजवान गत दिन एक्टिवा नंबर पी.बी 06 ए.सी 9789 पर सवार होकर अमृतसर में गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने के लिए गए थे। जब यह वापिस लौट रहे थे तो रात को यह धारीवाल बाईपास पर पहुंचे तो अचानक किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिलने पर उनके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद उनके शवों को सिविल अस्पताल लाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News