Punjab : कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, 2 की मौ''त

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 12:48 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : शेरपुर-बरनाला रोड पर खेडी कला और शेरपुर के बीच एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से इस घटना के दौरान एक व्यक्ति और बच्चे की मौत और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना शेरपुर के मुख्य अधिकारी बलोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जसविंदर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी रणीके ने शेरपुर पुलिस में दर्ज कराए बयानानुसार उसका ससुर तारा सिंह (करीब 62 साल की उम्र) पुत्र शेर सिंह निवासी ठुलीवाल, गुरमीत कौर (करीब 60 साल की उम्र) पत्नी तारा सिंह निवासी ठुलीवाल और तारा सिंह का दोहता अरश्वीर सिंह (करीब 15 साल ) पुत्र सुखवीर सिंह निवासी बड़ूंदी तीनों शेरपुर में अपने मोटरसाइकिल पर निजी कामकाज के लिए आए थे।

करीब 10:30 बजे सुबह गांव वापस जाते समय शेरपुर से खेडी कला के बीच एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद जब वे सड़क पर चढ़ने लगे तो खेडी कला तरफ से आ रही स्विफ्ट कार से मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस कारण इस हादसे के दौरान तारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरमीत कौर और अरश्वीर सिंह गंभीर रूप में घायल हो गए। जख्मी लोगों को नशा रोकू समिति खेडी कला शेरपुर के सदस्यों ने सरकारी अस्पताल शेरपुर पहुंचाया, जहां उनकी हालत को गंभीर देख कर समिति के सदस्यों ने खूनदान क्लब शेरपुर की एम्बुलेंस के जरिए पहले उन्हें सिविल अस्पताल धूरी और फिर पटियाला पहुंचाया। जहां जाकर अरश्वीर सिंह की भी दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई। जबकि गुरमीत कौर की हालत और भी ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

थाना मुखी एस.एच.ओ. बलोर सिंह ने बताया कि मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर गाड़ी चालक सिमरदीप सिंह पुत्र तरनजीत सिंह निवासी खेडी कला के खिलाफ मामला दर्ज कर के गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जबकि इस हादसे के होने के एक घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी बहुत लोगों द्वारा सरकारी हेल्पलाइन पर बार-बार संपर्क करने और एंबुलेंस नहीं पहुंचने से भारी रोष है। लोगों का कहना है कि यदि सरकारी एम्बुलेंस सेवा समय पर मिल जाती तो मासूम अरश्वीर सिंह की जान बचाई जा सकती थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News