पंजाब में बड़ा हादसा, मौके पर 3 लोगों की मौ/त, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:59 PM (IST)
जैतो (रघुनंदन पराशर): अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जाने-मानें समाज सेवी संदीप सोनू लूंबा ने बताया कि आज जैतो-बठिंडा मार्ग पर गांव चंदभान के पास एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ने से एक वृक्ष से जा टकराई। इससे कार में सवार 2 औरतों व 1 लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो लाया गया लेकिन बाद में उन्हें सिविल अस्पताल कोटकपूरा भेजा गया। समाज सेवी संदीप सोनू लूंबा ने बताया कि कार सवार जैतो से एक विवाह समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे कि अचानक यह दुखदाई दुर्घटना हो गई। मृतक जैतो उपमंडल के गांव चंदभान के बताए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

