भयानक सड़क हादसे ने उजाड़ा परिवार, इकलौते बेटे की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 03:11 PM (IST)

शेरपुर (अनीश, सिंगला): स्थानीय धुरी रोड पर बस और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सिमरनजीत सिंह (25) पुत्र जंग सिंह निवासी बरनाला शेरपुर वाली साईड से मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जहां सामने से आ रही निजी कंपनी की बस से टक्कर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा और शेरपुर में एक वर्कशाप में काम करता था। थाना शेरपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल धुरी में भेजा गया है।