सड़क हादसा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने छीनी एक की जिंदगी, 5 जख्मी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:15 PM (IST)
बटाला (साहिल, योगी): अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुचेतगढ़ गांव के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है। जबकि डेढ़ साल के बच्चे सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स ए.एस.आई. हरदयाल सिंह और चौकी प्रभारी नौशहरा मझा सिंह ए.एस.आई. गुरदेव सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, जो नीलेश प्रताप सिंह पुत्र राम नरेश सिंह निवासी गांव फरीदा तरलोकिया, डाकघर फरदा सुनरपुर, यू.पी. चला रहा था, में 5 लोग सवार थे एवं कठुआ (जम्मू) से अमृतसर जा रहे थे।
जब इनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचेतगढ़ गांव के पास पहुंची तो एक जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया एवं वह एक पेड़ से जा टकराई।
उक्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण हादसे में जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ी चालक रछपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी नौशहरा मझा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार डेढ़ साल के बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चालक नीलेश प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह पुत्र शिव रतन सिंह, अलका सिंह पत्नी नीलेश प्रताप सिंह, सुष्मिता सिंह पत्नी अंकित सिंह व डेढ़ साल का बच्चा कियान सिंह पुत्र नीलेश प्रताप सिंह के नाम उल्लेखनीय है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त घायलों को सिविल अस्पताल नौशहरा माझा सिंह में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। चौकी प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक की माता हरभजन कौर के बयान पर उक्त गाड़ी चालक नीलेश प्रताप सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना सेखवां में मामला दर्ज कर दिया गया है।

