Punjab: तड़के सुबह बाप-बेटी की सड़क पर बिछी ला+शें, मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:25 PM (IST)
गुरदासपुर: गुरदासपुर से मुकैरियां रोड पर आज तड़के एक टिप्पर और कार की टक्कर के कारण भयानक सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार पूरा परिवार श्री दरबार साहिब में माथा टेककर वापस मुकैरियां की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुकैरियां से गुरदासपुर की तरफ आ रहा एक टिप्पर अचानक सामने आ गया, जिससे दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई और बड़ा हादसा हो गया।
इस दौरान कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुराना शाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

