विदेश गए पंजाबी की मौ+त, परिवार का एक ही सहारा था मलकीत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:15 PM (IST)
श्री हरगोबिंदपुर साहिब: श्री हरगोबिंदपुर साहिब के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह पुत्र सकत्तर सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर साहिब कुछ समय पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए अच्छे दिनों की आस में अमेरिका गया था पर परमात्मा को कुछ और ही मंजूर था। गत दिवस मलकीत सिंह की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। मलकीत सिंह अपने पीछे 2 छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। मलकीत सिंह पूरे परिवार का एक ही सहारा था। बुजुर्ग माता-पिता ने एन.आर.आई. भाईयों और एन.जी.ओ. संस्थाओं से मदद की अपील की है।