Punjab : ड्यूटी से लौट रहे अध्यापक के साथ हादसा, हुई दर्दनाक मौ''त

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:36 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल) : मानसा-बठिंडा रोड पर पुलिस चौकी ठूठियावाली के नजदीक बस की टक्कर से अध्यापक की मौत हो गई। वह दोपहर के समय अपनी ड्यूटी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जैफी गोयल (30) पुत्र जीत कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 मानसा अपने स्कूल लहराखाना (बठिंडा) से छुट्टी मिलने के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। गांव ठूठियावाली के पास उसकी मोटरसाइकिल को बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे जैफी गोयल की मौके पर ही मौत हो गई। वह अभी अविवाहित था और लहराखाना के स्कूल में ई.टी.टी. अध्यापक के पद पर तैनात था।

accident teacher

ठूठियांवाली पुलिस चौकी इंचार्ज गुरतेज सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बस चालक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। डैमोक्रैटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के जिला प्रधान करमजीत सिंह तामकोट और हरदीप सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार से अध्यापकों की बदली उनके नज़दीकी स्टेशन पर करने की मांग की, ताकि उन्हें ड्यूटी के लिए इतना लंबा सफर तय न करना पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News