पुलवामा हमले में शहीद की याद में बनेगा सड़क मार्ग, रखा गया नींव पत्थर

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:27 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा. के. पी. सिंह ने 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमला में शहीद हुए गांव रौळी के फौजी कुलविन्दर सिंह की याद में बनने वाले यादगारी मार्ग और गेट का आज नींव पत्थर रखा। इस मौके ग़ुब्बारे उड़ा कर 1 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली 2.15 किलोमीटर लंबी सड़क का नींव पत्थर रखने की रस्म अदा की। इस मौके बोलते राणा. के. पी. सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत की वजह से ही हम आज आज़ादी का मान रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त यादचिन्हों का महत्व है कि आने वाली पीढ़ियों के सैनिकों के इस बलिदान को सदा के लिए याद रखने और जिस के चलते पहले पंजाब सरकार की तरफ से पहले गाँव के स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा गया और अब सरकार की तरफ से शहीद की याद में सड़क पर यादगारी गेट का निर्माण करवाया जा रहा है।

इस मौके उपस्थित डिप्टी कमिशनर रूपनगर सोनाली गिरी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में जब कभी भी शहीद के परिवार की कोई भी माँग होगी को हर हाल में पूरा करने का यत्न किया जायेगा। इस मौके स्पीकर राणा ने शहीद के पिता दर्शन सिंह और माता अमरजीत कौर भी सम्मानित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News