पंजाब में आतंकी हमलों के इनपुट मिलने के बावजूद रात के समय पुलिस गायब!

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:46 PM (IST)

जालंधर : नैशनल सिक्योरिटी एजैंसी (NIA) द्वारा पंजाब पुलिस को आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बावजूद शहर में रात के समय पुलिस गश्त या फिर नाकेबंदी दिखाई नहीं दिखाई देती। हाल ही में अमृतसर, नवांशहर, मोहाली, बटाला और तरनतारन में कई बार बम धमाके हो चुके हैं।

PunjabKesari

थानों पर हैंड ग्रेनेड तक से हमले हुए जिसके बाद आतंकी संगठन ने भी पंजाब पुलिस को धमकी भरी पोस्ट डाल कर और हमले करने के चेतावनी दी लेकिन उसके बावजूद सड़कें और चौराहें ही नहीं बल्कि पुलिस लाइन से लेकर थानों के बाहर कोई सिक्योरिटी नहीं होती। हालांकि हमले करने के कुछ केस पंजाब पुलिस ने ट्रेस करके आतंकी मॉड्यूल से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करके उनसे हथियार और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है।

PunjabKesari

चुनावों के मद्देनजर भी शहर में रात के समय सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता। दिन के समय जरूर पुलिस धड़ाधड़ चालान काटने में व्यस्त रहती है लेकिन रात की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। आतंकी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर पंजाब पुलिस को धमकी दे चुके हैं, देश के सबसे बड़ी जांच एजैंसी एन.आई.ए. भी अलर्ट कर चुकी है परन्तु उसके बावजूद रात के समय पुलिस की गैरमौजूदगी चिंता का विषय है।

PunjabKesari

हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने जालंधर का दौरा भी किया था। एक तरफ जहां लुटेरों का भय शहर में खत्म हुआ तो अब तथा कथित आतंकी हमलों की धमकियों ने पंजाब में भय का माहौल बना रखा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News