पंजाब में बड़ी वारदात, पहले एक साथ बैठ पी शराब, फिर कर दिया ये कांड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के आदमपुर से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। यहां एक दोस्त ने शराब के नशे में अपने दोस्त की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महादीपुर पश्चिम बंगाल निवासी आनंद गुरिया के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी राम राय चंपई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राम राय के खिलाफ आदमपुर थाने में हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जमींदार हरदीप सिंह के बयान पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। मृतक आनंद गुरिया आदमपुर में जमींदार हरदीप सिंह के यहां काम करता था। वहां आरोपी आदमपुर में एक अन्य जमींदार के अधीन काम करता था। रविवार रात दोनों एक साथ शराब पीने गए। आदमपुर में ही दोनों ने पहले शराब पी और फिर उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद तेजधार हथियार से आनंद की हत्या कर दी गई।

आरोपी ने तेजधार हथियार से पहले आनंद की छाती और गर्दन पर वार किए। जब अगले दिन यानी सोमवार सुबह आनंद काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान सामने आया कि आनंद की बेरहमी से हत्या की गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद रामराय के खिलाफ मामला दर्ज किया और देर रात गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News