क्या रोजाना एक पैग शराब आपके लिए है सेफ! खबर पढ़ रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 08:01 PM (IST)

पंजाब डैस्क : शराब इन दिनों कई लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। स्ट्रेस हो या खुशी, बर्थडे हो या कोई और पार्टी हर मौके पर जाम छलकने शुरू हो जाते हैं। हालांकि, कुछ पल खुशी देने वाली यह शराब आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। इसकी थोड़ी-सी मात्रा भी सेहत पर बुरा असर डालती है। यदि आप सोचते हैं कि दिन में एक पैग आपकी सेहत के लिए अच्छा है, तो यह खबर आपके लिए हैरान कर सकती है। क्योंकि बताया गया है कि रोज़ाना सिर्फ एक पैग भी आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। दरअसल रोजाना एक पैग पीने से आपको कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।
क्योंकि शराब के लगातार सेवन से आपके शरीर में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाने की ज्यादा संभावना हो जाती है। डॉक्टर्स का कहना है कि शराब का सेवन न सिर्फ कैंसर बल्कि लिवर सिरोसिस, हाई बीपी और दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ा सकता है। इसलिए शराब का सेवन किसी भी मात्रा में सुरक्षित नहीं माना जा सकता।
आपको बता दें कि शराब का सेवन सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। शराब के सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। शराब की लत आपके लिवर को खराब कर सकती है और आपको लिवर सिरोसिस, लिवर में जलन, सूजन और कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। शराब के सेवन से ही आपको हाई बीपी की समस्या भी हो सकती है।