बड़ी वारदातः 1500 रुपए की खातिर लुटेरों ने बैंक कर्मचारी का काटा हाथ, हालात गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 12:49 PM (IST)

अमृतसर: जिला अमृतसर में लुटेरों ने उस समय हद पार कर दी, जब उनके द्वारा एक बैंक कर्मचारी के हाथ को बाज़ू से अलग किया गया और वे नकदी से भरा थैला छीन कर फ़रार हो गए। इस खौफनाक वारदात को लुटेरों ने सिर्फ़ 1500 रुपए की ख़ातिर अंजाम दिया है। फ़िलहाल थाना कम्बोज़ की पुलिस ने 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके बैंक कर्मचारी को  एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अंकित मित्तल ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी पलभ विश्वास के साथ नौशहरा कलां से बैंक के कर्ज की किश्तें इकट्ठे करके वापिस लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे दो मोटरसाईकल सवार लुटेरों ने उनके साथी पलभ के हाथ पर तेजधार कृपाण से हमला कर दिया, जिस दौरान उसका हाथ बाज़ू से अलग होकर सड़क पर गिर गया। ख़ून से लथपथ उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामले की जांच कर रहे ए.एस. आई. केवल सिंह का कहना है कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ हत्या करने के यत्न का केस दर्ज कर लिया गया, जबकि दूसरी तरफ़ नौजवान को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की तरफ से उसका कटा हुआ हाथ जोड़ दिया गया है लेकिन वह हिल नहीं पा रहा। पुलिस लुटेरों को जल्द गिरफ़्तार कर लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News