लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी कार व पिस्तौल सहित काबू
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 09:39 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना चोहला साहिब की पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 सदस्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से 1 स्विफ्ट कार, 1 देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपियों का 3 दिनों का रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर चुकी है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपियों में से 1 आरोपी नशा छुड़ाओ केंद्र गोइंदवाल साहिब का मालिक भी बताया जा रहा है। जो सैंटर की आड़ में नशीले पदार्थों का धंधा करता था। जानकारी देते हुए एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह ने बताया कि थाना चोहला साहिब के प्रभारी सब इंस्पैक्टर विनोद शर्मा के नेतृत्व में ए.एस.आई. बिक्कर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ घोड़ा चोहला साहिब नजदीक उपस्थित थे। तब पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण सिंह उर्फ शामा पुत्र लखबीर सिंह निवासी जामाराए, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र गुरदास सिंह निवासी धर्मकोट जिला मोगा, राजबीर सिंह उर्फ काला पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी धुन ढाए वाला, चरनजीत सिंह उर्फ चन्न पुत्र प्रगट सिंह निवासी जंडोके, काली निवासी नंगली जिला अमृतसर, काला निवासी मकबूलपुरा ने अपना गिरोह बना रखा है। जो हथियारों के बल पर लोगों से वाहन छीनने व अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। जिसके बाद स्विफ्ट कार सवार कृष्ण सिंह व लवप्रीत सिंह को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा