लुटेरों ने मचाया आतंक, विवाह समारोह से लौट रहे फोटोग्राफर को बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:49 PM (IST)

जालंधर : महानगर में लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। पुलिस की चौकसी के बावजूद लूटेरे आए दिन वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही एक और लूट का मामला सामने आया है, जिसमें लुटेरों ने विवाह समारोह से लौट रहे एक फोटोग्राफर को निशाना बनाया है तथा उसके पास से नकदी व उसका कैमरा छीन फरार हो गए हैं। पीड़ित का कहना है कि वह शादी समारोह से वापस आ रहा कि रास्ते में 3 बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया तथा उससे हथियार के बल पर नकदी व कैमरा छीन मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने अपील की है कि रात को शादी समारोह या डयूटी से लौटते वक्त सावधान बरतें और ऐसे लुटेरों से सावधान रहें।