पंजाब में दिनदहाड़े Gun Point पर बड़ी लूट, CCTV फुटेज हुई जारी
punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 03:36 PM (IST)

अमृतसरः प्रसिद्ध मॉल अल्फा वन के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिन दहाड़े बड़ी लूट का मामला सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे 4 लुटेरों ने बैंक में घुस कर 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार 4 नकाबपोश लुटेरे एक सफेद रंग की कार में आए थे, जिनके हाथ में पिस्टल थी। इस बीच लुटेरों ने बंदुक के बल पर बैंक से 6 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। वहीं बैंक मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई, ताकि लुटेरे शहर से भाग नहीं सकें। फिलहाल पुलिस ने हर एंगल पर अपनी जांच-पड़ताल आरंभ कर दी।