Big News: पंजाब में दिनदहाड़े Bank में बड़ी लूट, हथियारों के बल पर बनाया निशाना
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 01:51 PM (IST)

अमृतसर (सागर): पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां दिनदहाड़ें हथियारबंद लुटेरों ने पंजाब नैशनल बैंक को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार रानी का बाग स्थित पंजाब नैशनल बैंक में हथियारबंद लुटेरे घुसे, जिन्होंने चंद मिनटों में 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है वहां से कुछ ही दूरी तक पुलिस कमिश्नर ऑफिस है और कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना भी पड़ता है । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।