Breaking: शहर की मशहूर Wholesale दवाइयों की दुकान में खतरनाक कांड, सामने आई तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 01:32 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दवाईयों को होलसेल दुकान में 5 हाथियारबंद लुटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार कटरा शेर सिंह मार्किट स्थित दवाईयों की दुकान में 5 हथियारबंद लुटेरे अचानक घुस गए, जिन्होंने डरा-धमाकर गल्ले से 10 लाख रुपए निकाले और फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं घटना के बाद दुकान मालिक और आस-पास का इलाके में दहशत का माहौल है।
बता दें कि सुरक्षा दावों के बावजूद अमृतसर में लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 15 दिनों में लुटेरे शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है।