माहिलपुर में हुई  लाखों की लूट की वारदात 24 घंटों में हल, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 05:26 PM (IST)

होशियारपुरः  माहिलपुर क्षेत्र में हुई 6.50 लाख रुपए की लूट की घटना जिला पुलिस ने केवल 24 घंटों में हल करते हुए 4 आरोपियों को काबू करके लूट की सारी राशि बरामद कर ली है।

स्थानीय पुलिस लाईन में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एस.पी. (डी) रवीन्द्र पाल सिंह संधू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल की तरफ से ए.एस.पी. गढ़शंकर तुषार गुप्ता, सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार, एस.एच.ओ. थाना गढ़शंकर सतविन्दर सिंह की टीम बनाकर तुरंत हर पक्ष से जांच शुरू करवाई जिस दौरान पुलिस को वारदात हल करने में कामयाबी मिली।

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को राजेश कुमार निवासी माहिलपुर ने जानकारी दी कि उसकी दुकान पर काम करने वाले बलजिन्दर सिंह और बलविन्दर सिंह, जो कि कैपिटल बैंक माहिलपुर से साढ़े 6 लाख रुपए निकलवा कर उसे देने जा रहे थे, से करीब साढ़े 4 बजे मिलने पैलेस नज़दीक 3 अज्ञात व्यक्ति आंखों में मिर्ची डाल कर रकम वाला थैला छीन कर फ़रार हो गए। उन्होंने बताया कि थाना माहिलपुर में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की तरफ से गहराई से जांच दौरान लूटपाट में शामिल दुकान मालिक के करिन्दे बलजिन्दर सिंह सहित साहिल निवासी कोटफतूही, रोहित और प्रभजोत सिंह निवासी बिंजो को गिरफ़्तार किया गया जिनसे लूटी हुई रकम और वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल बरामद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News