Punjab: शहर के Main बाजार में बड़ी घटना, दुकानदारों में भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:43 PM (IST)

मोगा: शहर के मुख्य बाजार में स्थित छाबड़ा क्लॉथ हाउस में आज सुबह-सुबह लाखों रुपए की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर अपनी कार में करीब चार लाख रुपए के महंगे कपड़े चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, यह दुकान सिटी वन थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। चोर कार में आया और दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। उसने महंगे लेडिज सूट और कपड़ों के कई रैक खाली कर दिए, फिर चोरी किया हुआ सामान कार में रखकर मौके से फरार हो गया।

दुकान मालिक ने बताया कि, “हमारी दुकान से बहुत महंगे कपड़े चोरी हुए हैं। यह घटना सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की है। हमारी दुकान थाने से कुछ ही दूरी पर है और यह बाजार लगभग 24 घंटे खुला रहता है, इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा पर सवाल उठाता है।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के आगे बयान देने से परहेज किया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News