पंजाब में Gun Point पर बड़ी वारदात, परिवार के हाथ-पैर बांधकर लूटे लाखों
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 01:42 PM (IST)

लुधियाना (राज): यहां के ढाबा लौहारा में एक परिवार के 4 सदस्यों को बंधक बनाकर बड़ी लूट का मामल सामने आया है।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1:30 बजे लुटेरों द्वारा घर का दरवाजा खटखटाया गया । जब दरवाजा खोला तो लुटेरों ने गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया। यहां तक कि उनके हाथ पैर बांधकर करीब 5 लाख कैश, सोना-चांदी आदि लूट लिए। अगली सुबह परिवार ने किसी तरीके से खुद को बंधक मुक्त कर पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर थाना ढाबा की पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज जांच रही है।