कारोबारी को गाड़ी का पंक्चर लगवाना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि छूटे पसीने...CCTV आई सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 09:42 AM (IST)

लुधियाना (राज): हैबोवाल पुली पर करीब 2 महीने पहले इनोवा गाड़ी से 11 लाख रुपए चोरी की वारदात हुई थी। उसे बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया था। हालांकि, वारदात हल नहीं हुई थी।

आज ऐसी ही वारदात फिर साऊथ सिटी में हुई है जिसमें रियल एस्टेट कारोबारी की रेंज रोवर कार से किसी ने 22 लाख रुपए से भरा कैश बैग चोरी कर लिया। इस वारदात को भी बाइक सवार 2 युवकों ने अंजाम दिया है। वारदात के समय रियल एस्टेट कारोबारी का ड्राइवर पैट्रोल पम्प पर कार के टायर का पंक्चर लगवा रहा था। जैसे ही ड्राइवर को बैग के चोरी होने का पता चला, उसने तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर ए.डी.सी.पी. शुभम अग्रवाल, ए.सी.पी. मनदीप सिंह व थाना पी.ए.यू. के एस.एच.ओ. पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पैट्रोल पम्प पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में वारदात कैद हो गई। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रियल एस्टेट कारोबारी करण अरोड़ा अपनी रेंज रोवर कार में साऊथ सिटी स्थित अपने ऑफिस जा रहा था। रास्ते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था, इसलिए इस दौरान वह अपने दोस्त के ऑफिस में रुक गया और ड्राइवर बहादुर सिंह को गाड़ी का पंक्चर लगावाने के लिए भेज दिया। ड्राइवर साऊथ सिटी स्थित शिवालिक पैट्रोल पम्प पर टायर का पंक्चर लगवाने के लिए चला गया था। उसने देखा की टायर में किसी ने सूए घोंपकर पंक्चर किया हुआ है। जब वह पंक्चर लगवा रहा था, तो उसका ध्यान टायर का पंक्चर लगवाने पर ही था। इस बीच एक युवक आया और उसने गाड़ी के अंदर पड़ा बैग उठा लिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। जब बहादुर सिंह ने कार के अंदर देखा तो बैग गायब था। उसने तुरंत अपने मालिक को कॉल कर घटना के बारे में बताया। उस बैग में 22 लाख रुपए कैश व कुछ दस्तावेज पड़े हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News