चाय में नशा देकर महिला से नौसरबाजों ने किया कांड, हक्का-बक्का रह गया परिवार
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:32 AM (IST)

बटाला: श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के मोहल्ला संतोखपुरा में नौसरबाजों द्वारा एक घर में बुजुर्ग महिला व उसके बेटे को चाय में नशीली दवा पिलाकर घर से 5 तोले सोना व 40 हजार रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।
इस संबंधी पीड़ित महिला कुलवंत कौर पत्नी लेट बलबीर सिंह निवासी मोहल्ला संतोखपुरा श्री हरगोबिन्दपुर साहिब ने बताया कि उसके बेटे का कुछ वर्ष पहले एक्सीडैंट हो गया था और उस दौरान उसके घर में एक प्रवासी व्यक्ति जो खुद को हकीम बताता था, उसके बेटे की मालिश करने आता था। गत दिवस 4 वर्ष बाद उक्त प्रवासी व्यक्ति अपने साथ एक महिला को लेकर उनके घर आया। कुलवंत कौर ने बताया कि वह चाय बनाने हेतु रसोई में गई तो प्रवासी व्यक्ति के साथ आई महिला ने उसे कहा कि चाय वह बना कर लाती है।
इस दौरान उक्त महिला ने चाय में कोई नशीली द्वा डाल कर उसको व उसके बेटे को पिला दी जिसके बाद वह बेहोश हो गए। इस उपरांत उक्त प्रवासी व्यक्ति और महिला उनके घर से 5 तोले सोना व 40 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। इस संबंधी उन्होंने थाना श्री हरगोबिन्दपुर साहिब की पुलिस को सूचित कर दिया है।