बच्चे को एक्टिवा पर स्कूल से घर लाते समय हुआ कुछ ऐसा जो सोचा न था
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 03:35 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर शहर और छावनी में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों की गतिविधियां आए दिन तेज होती जा रही है और इन लुटेरों को लेकर फिरोजपुर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गत दोपहर भी 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे एक महिला के गले में से 12 ग्राम सोने के वजन की चेन छीन कर फरार हो गए। इस घटना संबंधी थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने पीड़ित युवती ज्योति बंसल पत्नी चंद्रपाल बंसल वासी गली नंबर 7 फिरोजपुर कैंट के बयानों पर 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
संपर्क करने पर ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि गत दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर वह अपने बेटे को सेंट जॉन जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से एक्टिवा स्कूटर पर घर लेकर आ रही थी। जैसे ही वह त्रिवेणी चौक के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल पर 2 अज्ञात लुटेरे आए और झपटी मारकर उसे के गले में पहनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा लुटेरों के खिलाफ थाना फिरोजपुर में कैंट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here