घर से आम लेने गई महिला को नौसरबाज ने ऐसे बनाया शिकार, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 11:27 AM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर शहर और आसपास के इलाके में जहां कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं उसके साथ ही आज गुरदासपुर शहर के बीचो-बीच एक नौसरबाज ने अपने घर के बाहर अचार के लिए आम लेने गई एक महिला को बेहद नाटकीय ढंग से लूट का शिकार बनाया है।

पीड़ित महिला का नाम ललिता है जो गुरदासपुर की जीटी रोड पुरानी सब्जी मंडी की निवासी है। ललिता ने बताया कि वह अपनी पोती के साथ घर से बाहर अचार लेने के लिए गई थी। इस दौरान उसे एक व्यक्ति मिला जिस ने कहा कि वह हरिद्वार से आया है और उसको बवासीर की समस्या है। उक्त व्यक्ति ने अपने इलाज के लिए किसी डाक्टर का पता पूछा और उसको बातों में उलझा लिया। इस दौरान वह व्यक्ति और उस के साथ आई एक महिला ने उसके पास के एक बैंक की सीढ़ीयों में बिठा लिया और वहां बातें करने लग पड़े।

बातों ही बातों में उक्त व्यक्ति ने उसके सिर पर हाथ रखा और बातों में भरमा कर उस के हाथ में पड़ीं 12-12 ग्राम की सोने की चूड़ियां और सोने की अंगूठी उतरवा ली। इसके साथ ही उसने पैसों की मांग भी की, परन्तु उस के पास सिर्फ आम लेने के लिए रखे 20 रुपए थे, जिसके कारण वह भी नौसरबाज को दिए। उपरांत उक्त व्यक्ति और महिला वहां से चले गए और जब वह घर आई तो उसे समझ आई कि उस के साथ एक बड़ी ठगी हुई है। इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचित कर दिया है। इस सारी घटना की वारदात नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News