RSS नेता गगनेजा हत्याकांड: NIA ने 11 आरोपी अदालत में किए पेश

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 06:17 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पंजाब में बीते समय दौरान हिंदू नेताओं के कत्ल केसों की जांच कर रही नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) की ओर से आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा कत्ल केस में आज 11 आरोपियों को मोहाली स्थित एन.आई.ए. कोर्ट में पेश किया गया। 

इनमें से 10 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि एक आरोपी रमनदीप बग्गा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।  कुल 11 आरोपियों हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप बग्गा, जगतार सिंह जौहल, धरर्मेंद्र गुगनी, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल कुमार, रवि पाल, परवेज मलूक और पहाड़ सिंह को एजैंसी ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया था। इनमें से रमनदीप बग्गा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

2016 को जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार 2 युवकों ने मारी थी गोलियां 
जिक्रयोग्य है कि आर.एस.एस. नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की 6 अगस्त 2016 को जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार 2 युवकों ने सरेआम गोलियां मार कर उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपनी पत्नी के साथ मार्कीट में खरीदारी करने गए थे। यह हत्याकांड अभी तक हल नहीं हो सका है। इस मामले की शुरूआत में पंजाब पुलिस द्वारा जांच की गई थी लेकिन कोई सफलता न मिलने पर इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंप दी गई थी। उस उपरांत यह मामला एन.आई.ए. को सौंप दिया गया था। अब एजैंसी इस मामले की जांच कर रही है जिसके चलते आज 11 आरोपियों को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News