पंजाब में RSS नेता के पोते की हत्या मामले में बड़ी कामयाबी, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:51 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : आर.एस.एस. के सीनियर कार्यकर्ता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा (उम्र करीब 40 वर्ष) की 15 नवंबर को (मोची बाजार फिरोजपुर शहर के एरिया में) यूको बैंक के पास गोलियां मार कर की गई दर्दनाक हत्या के मामले में फिरोजपुर पुलिस ने दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद 2 हत्यारों हर्ष पुत्र सुंदर और कनव पुत्र इंद्र वासी बस्ती भट्टियां वाली फिरोजपुर शहर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड जतिन उर्फ काली जो बधनी जैमल सिंह सहित 3 हत्यारे फरार हैं जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि इस हत्याकांड का सरगना जतिन काली है और उसी के कहने पर ही नवीन अरोड़ा की गोलियां मार कर हत्या की गई है। एस.एस.पी. फिरोजपुर ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि नवीन की हत्या करने के लिए हत्यारे हथियार भी यूपी से लेकर आए थे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर ने कहा कि जतिन काली और उसके साथियों द्वारा आर.एस.एस. कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या क्यों की गई है और काली ने नवीन की हत्या अपनी किसी निजी रंजिश के कारण करवाई है या किसी के कहने पर करवाई है? इस बात का पता उसके पकड़े जाने पर ही चल सकेगा। उन्होंने बताया कि हत्या से पहले इस गिरोह द्वारा बाकायदा सारे एरिया में रेकी की गई और नवीन पर गोलियां कहां आसानी से चलाई जा सकती हैं उस जगह को फाइनल किया गया और जैसे ही शाम के समय नवीन अपने घर जा रहा था तो उस पर गोलियां चला कर उसका कत्ल कर दिया गया ।
सरदार सिद्धू ने बताया कि जतिन काली ने कनव के जन्मदिन पर उसके घर में इन चार लड़कों को इकट्ठा किया और फिर उनसे कहा कि इस काम के लिए वह उनको 5/5 हजार रुपए देगा और जब वह इतने पैसों में नवीन को मारने के लिए राजी नहीं हुए तो फिर उसने 25/30 हजार रुपए देने की बात की और आखिर में उसने कहा कि तुम नवीन की हत्या कर दो तुम्हें एक लाख रुपए दिए जाएंगे ।
एस.एस.पी. फिरोजपुर ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए हत्यारों ने पुलिस के समक्ष माना है कि नवीन अरोड़ा को गोलियां मारने के बाद जतिन उर्फ काली उन्हें ऑटो रिक्शा में लेकर गया और फिर यह हत्यारे अलग-अलग हो गए। उन्होंने कहा कि सभी हत्यारे बस्ती भट्ठियां वाली फिरोजपुर शहर के रहने वाले हैं और काली भी इस समय उनके साथ ही रह रहा था।
एस.एस.पी. फिरोजपुर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस मामले में हथियारों के 2 मोबाइल भी फोन भी पकड़े गए हैं जिनकी लोकेशने चेक की गई और टेक्निकल सोर्सेस से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नवीन की हत्या करने में जतिन काली, कनव, बादल हर्ष तथा एक और युवक है जिसका नाम फिलहाल बताया नहीं जा सकता क्योंकि यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि इन हत्यारों को पकड़ने के लिए फिरोजपुर पुलिस की 9/10 टीमें और इंटेलिजेंस की टीमें अभी भी जुटी हुई है और पुलिस इन हत्यारों के नजदीक पहुंच गई है और जल्द इन्हें पकड़ लिया जाएगा । फिलहाल आरएसएस के कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या के कारणों को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
एस.एस.पी. ने पत्रकारों को बताया कि नवीन की हत्या को लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस के पास सभी एंगल ओपन हैं। उन्होंने बताया कि नवीन की हत्या की सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाली शेर ए पंजाब ब्रिगेड नाम की आंतकी संगठन की जो चिट्ठी वायरल हो रही है पुलिस द्वारा उस की भी जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि बेशक यह चिट्ठी फेक नजर आ रही है फिर भी पुलिस इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है और इस हत्याकांड को लेकर सारी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए हत्यारों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई है कि यह हत्यारे शहर के बाजार में अलग-अलग दुकानों पर काम करते थे और उन्हें नवीन अरोड़ा के आने जाने की पूरी खबर थी । इस अवसर पर डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर बरजिंदर सिंह, डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर सुखविंदर सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

