लुधियाना में बिल्डर ऑफिस में हंगामा, आठ लोगों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:33 AM (IST)

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में थाना सदर की पुलिस ने एक बिल्डर कंपनी के कार्यालय में हंगामा करने और कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक अज्ञात पुलिसकर्मी भी शामिल बताया जा रहा है। शिकायत जालंधर निवासी वरिंदर सिंह ने दर्ज करवाई है, जो संबंधित बिल्डर कंपनी में परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

फ्लैट बुकिंग के बाद संपर्क नहीं, आवंटन रद्द

शिकायत के अनुसार, आरोपी गुरविंदर सिंह ने पक्खोवाल रोड स्थित परियोजना में एक फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये एडवांस दिया था। लेकिन इसके बाद न वह कंपनी से संपर्क में रहा और न ही आगे की भुगतान प्रक्रिया पूरी की। बार-बार संपर्क न होने पर कंपनी ने फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया।वरिंदर सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को गुरविंदर अपने कुछ साथियों के साथ प्रबंध निदेशक सुखदेव सिंह के कार्यालय में घुस गया। उन्होंने हंगामा किया, कर्मचारियों को धमकाया और एक व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए हथियार होने का नाटक करता रहा। यह पूरी घटना दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरविंदर के कहने पर फोन कर समझौते का दबाव बनाया था। इस कॉल का स्क्रीनशॉट भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे ASI हरचरण सिंह के अनुसार, आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News