कंगना रनौत की नई फिल्म पर मचा बवाल, SGPC ने भेजा Notice
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 08:22 AM (IST)
पंजाब डेस्कः कंगना रनौत की फिल्म "एमरजैंसी" पर विवाद गहरा गया है।
दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों के रोल और ऐतिहासिक पक्षों को गलत ढंग से पेश करने वाली भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'एमरजैंसी' के निर्देशकों को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही फिल्म में से सिख विरोधी भावना वाले आपत्तिजनक दृश्य काटने के लिए कहा है।
शिरोमणि कमेटी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह स्याली की ओर से भेजे गए नोटिस में कंगना रनौत सहित फिल्म के निर्देशकों को जारी किए गए ट्रेलर को भी सार्वजनिक और सोशल मीडिया मंचों से हटा कर सिख कौम से लिखित माफी मांगने के लिए कहा गया है।