तेरी काली Activa वाली Singer का पड़ गया पंगा, चलते Show में फैंका Mike
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रुपिंदर का कनाडा के एडमोंटन में एक शो था, जहां देरी से पहुंचने पर वहां मौजूद कुछ दर्शकों के साथ उनकी बहस हो गई। इस बहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
एक वीडियो में एक महिला भी मंच पर रुपिंदर से बात करती हुई नजर आ रही है और उनसे पूछती है कि क्या आपको जस्सी नायर ने प्रमोट किया है, जिस पर गायक हां कहता है। तभी महिला कहती है कि उसके पास कुछ सबूत हैं, इस पर रुपिंदर को गुस्सा आ जाता है और वह माइक स्टेज पर फेंक कर चली जाती है।
एक अन्य वीडियो में रुपिंदर हांडा कहती हैं कि मैं जवाबदेह नहीं हूं। मैं 1.30 बजे एडमोंटन पहुंच चुकी थी और होटल की लोकेशन मेरे पास दोपहर 3 बजे पहुंची। हालांकि, इस बहसबाजी के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।