Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने वीडियो बनाकर बयां किया दर्द, बोले, 'अब बचा लो मोदी जी'...

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 12:06 PM (IST)

बटाला (बेरी): यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार से उनको वापस भारत लाने की मांग की जा रही है। ऐसी एक वीडियो बटाला के विशाल शर्मा जोकि धर्मपुरा कालोनी का रहने वाला है, की सामने आई। वह यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. के अंतिम साल में पढ़ाई कर रहा है। इस युद्ध के चलते वह सुमी यूनिवर्सिटी में दूसरे भारतीय विद्यार्थियों के साथ फंस गया है।

विशाल के पिता राजिन्द्र शर्मा ने पत्नी और पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में बुलाई प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा कि उसका बेटा सुमी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब बच्चे वापस भारत आना चाहते थे, तब यूनिवर्सिटी ने उनको रोक दिया और कहा कि यहां कोई युद्ध नहीं होगा। आज सुमी यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगभग 500 बच्चे फंसे हुए हैं जिनसे भारतीय एम्बैसी का कोई सम्पर्क नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने अपने अन्य साथियों सहित एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है और उनको भी भेजी है। इस वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि वहां के हालात कितने मुश्किल हैं, मोदी जी बचा लीजिए। वहीं परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि यूक्रेन से बच्चों को वापस लाने के लिए विशेष प्रयास करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News